फरीदाबाद: फरीदाबाद के भतोला-तिगांव रोड पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (Haryana CM Flying Squad Raid in Faridabad) की टीम ने शुक्रवार को कॉमन सर्विस सेंटर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को कॉमन सर्विस सेंटर संचालक के पास से दिल्ली और फरीदाबाद के विधायक सहित कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की नकली मोहर बरामद हुई. मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि भतोला-तिगांव रोड पर एक निजी कॉम्प्लेक्स में नेट प्वाइंट के नाम से एक कॉमन सर्विस सेंटर चलाया जा रहा है, जहां पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड, सहित कई अन्य दस्तावेज तैयार किए जाते हैं और इन दस्तावेजों को तैयार करने के लिए सर्विस सेंटर संचालक के द्वारा निगम पार्षद, विधायक जिला शिक्षा अधिकारी की नकली मोहर बनाकर उसका प्रयोग किया जा रहा है.
फरीदाबाद के कॉमन सर्विस सेंटर पर CM उड़नदस्ते की छापेमारी, विधायकों सहित प्रशासनिक अधिकारियों की नकली मोहर बरामद
फरीदाबाद के भतोला-तिगांव रोड पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (Haryana CM Flying Squad Raid in Faridabad) की टीम ने शुक्रवार को कॉमन सर्विस सेंटर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को कॉमन सर्विस सेंटर संचालक के पास से दिल्ली और फरीदाबाद के विधायक सहित कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की नकली मोहर बरामद हुई.
सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम (CM Flying Squad Haryana) ने कॉमन सर्विस सेंटर पर छापेमारी की तो उनके भी होश उड़ गए. कॉमन सर्विस सेंटर संचालक के पास से भवन एवं कर्मचारी कामगार संघ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष की मोहर, नगर निगम पार्षद फरीदाबाद छत्रपाल की मोहर, खंड शिक्षा अधिकारी की मोहर, अपर महानिदेशक राष्ट्रीय सीपीडब्ल्यूडी अकैडमी, प्रधानाचार्य जेडी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, नीरज शर्मा विधायक फरीदाबाद एनआईटी 86, कृष्णा यादव विधायक नई दिल्ली कि नकली मोहर बरामद हुई.
विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को तैयार करने के लिए इन मोहर का उपयोग किया जाता था. लोगों को यह भी पता नहीं चलता था कि उनके कागजात पर जो मोहर लगी है वह नकली है. लोगों से इन मोहर के नाम पर मोटा सुविधा शुल्क भी लिया जाता था. पुलिस ने कॉमन सर्विस सेंटर (Raid on common service center in Faridabad) के संचालक तुषार को मौके से गिरफ्तार किया है, जो फरीदाबाद शहर के गांव जवा का रहने वाला है. पुलिस ने मौके से मिले फर्जी दस्तावेजों सहित कंप्यूटर को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.