फरीदाबाद:देश के 75वेंस्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने फरीदाबाद जिले में ध्वजारोहण किया. यह पहली बार था जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर फरीदाबाद (Faridabad) पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया. इससे पहले कभी भी सीएम मनोहर लाल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फरीदाबाद नहीं पहुंचे थे.
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal) ने फरीदाबाद में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी स्पीच में केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां सामने रखी. मुख्यमंत्री ने अपनी स्पीच की शुरुआत 15 अगस्त 1947 से की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 से पहले यह सिर्फ एक तारीख थी, लेकिन अब यह सिर्फ तारीख नहीं है.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर पर हमारा देश है और यहां पर मुफ्त टीकाकरण सरकार द्वारा कराया जाना बहुत बड़ी उपलब्धि है. प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. तमाम सरकारी कामों को ऑनलाइन किया है. फैमिली पहचान पत्र के जरिए उन लोगों को घर बैठे सुविधा मिल रही है.