फरीदाबादःबल्लभगढ़ शिक्षा खंड के दो स्कूल ऐसे हैं जिनकी बिल्डिंग इतनी खस्ताहाल है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. लेकिन न तो शिक्षा विभाग और न ही शिक्षा मंत्रालय को इसकी कोई फिक्र है...
बल्लभगढ़ के वो दो स्कूल जहां बच्चों को फेल होने से ज्यादा हादसे का डर है - खस्ताहाल स्कूल
स्कूलों की बिल्डिंग इतनी जर्जर है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. बच्चे डरते-डरते जैसे-तैसे पढ़ रहे हैं. लेकिन न शिक्षा विभाग को इनका कोई ख्याल है न ही शिक्षा मंत्रालय सुध लेने को तैयार है.
भनकपुर गांव के स्कूल का हाल ?
राजकी वरिष्ठ माध्यमिक विदायलय भनकपुर के स्कूल की बिल्डिंग इतनी जर्जर है कि कोई भी देखकर कहेगा कि इसमें बच्चे कैसे पढ़ रहे हैं यहां तो कभी भी हादसा हो सकती है. इस स्कूल में 402 बच्चे पढ़ते हैं लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. स्कूल के टीचर बताते हैं कि वो 4 साल से विभाग को बिल्डिंग की हालत के बारे में लिख रहे हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.
शाहपुर खुर्द गांव के स्कूल का हाल ?
यही हाल शाहपुर खुर्द गांव के मिडिल स्कूल का भी है. यहां भी दो साल से स्कूल की बिल्डिंग बनवाने के लिए टीचर्स लेटर पर लेटर लिख रहे हैं लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रही है.