फरीदाबाद: रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा तिगांव में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. यहां हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से जनता बीजेपी के अंहकार को चकनाचूर कर देगी.
'सरकार ने सम्मान समारोह रद्द कर खिलाड़ियों का अपमान किया है' - तिगांव
दीपेंद्र हुड्डा तिगांव में कांग्रेस की जनसभा में पहुंचे. यहां दीपेंद्र ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जनसमारोह का संबोधित करते दीपेंद्र हुड्डा
साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस हर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेत्रत्व में हरियाणा में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी.