हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में गैगस्टर संदीप उर्फ गोविंदा की गोली मारकर हत्या, 28 मामलों में आरोपी था मृतक - फरीदबाद में हिस्ट्रीशीटर संदीप की हत्या

हरियाणा में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बड़े अपराधियों के बीच चल रही गैंगवार में अब तक कई हत्याएं हो चुकी है. एक बार फिर फरीदाबाद में गैंगस्टर संदीप उर्फ गोविंदा की गोली मारकर हत्या कर (History sheeter Sandeep shot dead in Faridabad) दी गई. ये हत्या भी गैंगवार का हिस्सा बताई जा रही है.

crime in haryana
फरीदाबाद में गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 24, 2022, 5:00 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में अपराथ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला फरीदाबाद के पृथला गांव का सामने आया है. जहां बीते शुक्रवार की रात को हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ गोविंदा की गोली मारकर हत्या कर दी (shot dead in Faridabad) गई. घटना से जिले में सनसनी मच गई. वारदात बीती रात सवा आठ बजे के करीब की है. गोली लगने से संदीप बुरी तरह से घायल हो गया. गोली उसके सिर में लगी.

आनन-फानन में घायल संदीप उर्फ गोविंदा को सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक संदीप उर्फ गोविंदा के दो भाई हैं. मृतक गोविंदा की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया (Youth murder in Faridabad) है. गोविंदा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल में रखवाया गया है.

पुलिस के मुताबिक संदीप की हत्या करने वाला शख्स उसी के साथ बाइक पर सवार था. उसी पीछे से उसको गोली मारी है. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि उसके साथ बाइक पर कौन सवार था. एसएचओ दीपचंद ने गोली लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि मृतक संदीप उर्फ गोविंदा के खिलाफ 28 मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर (crime in haryana) दी है.

यह भी पढ़ें-सामने आया गैंगस्टर संदीप शेट्टी को गोली मारने का सीसीटीवी, सिर में मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details