फरीदाबाद: हरियाणा में अपराथ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला फरीदाबाद के पृथला गांव का सामने आया है. जहां बीते शुक्रवार की रात को हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ गोविंदा की गोली मारकर हत्या कर दी (shot dead in Faridabad) गई. घटना से जिले में सनसनी मच गई. वारदात बीती रात सवा आठ बजे के करीब की है. गोली लगने से संदीप बुरी तरह से घायल हो गया. गोली उसके सिर में लगी.
आनन-फानन में घायल संदीप उर्फ गोविंदा को सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक संदीप उर्फ गोविंदा के दो भाई हैं. मृतक गोविंदा की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया (Youth murder in Faridabad) है. गोविंदा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल में रखवाया गया है.