फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने 11 अक्टूबर को चांद ज्वैलर्स में काम करने वाले कारीगर गणेश के साथ मुजेसर एरिया में हुई 32 लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश किया है. लूट की वारदात (robbery in faridabad) में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मयंक उर्फ मन्नू, कुनाल, रोहित उर्फ चैटा और रक्षक उर्फ अक्कु का नाम शामिल है. सभी आरोपी फरीदाबाद के सारण एरिया के रहने वाले हैं. इस मामले में वारदात के मास्टरमाइंड मनीष और वारदात में शामिल आरोपी गज्जी की गिरफ्तारी बाकी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया (Robbers arrested in Faridabad) जाएगा.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 11 अक्टूबर को देर शाम करीब 8:45 पर गणेश नाम के व्यक्ति के साथ 32 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी मयंक और कुनाल ने गणेश की रेकी की थी. रोहित, रक्षक और गजेंद्र ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस लूट का मास्टरमाइंड चांद ज्वैलर्स का पड़ोसी मनीष उर्फ मन्नू है. आरोपी मनीष की चांद ज्वैलर्स से करीब 200 मीटर की दूरी पर रूप ज्वैलर्स के नाम से सुनार की दुकान है और उसका काम के सिलसिले में चांद ज्वैलर्स में आना जाना लगा रहता (robbery with jewelers in faridabad) था.
आरोपी मनीष को पता था कि दिल्ली का रहने वाला कारीगर गणेश चांद ज्वैलर्स के लिए काम करता है और हर तीन-चार दिन में चांद ज्वैलर्स से गोल्ड और नकदी लेकर दिल्ली लेकर जाता है. आरोपी मनीष के मन में लालच आ गया और उसने गणेश के साथ लूट का प्लान बनाया. इसके लिए उसने अपनी कॉलोनी के रहने वाले मयंक, कुनाल, गजेंद्र, रोहित और रक्षक को इसके बारे में जानकारी दी. सभी आरोपी मनीष के प्लान में शामिल हो गए.
आरोपी मयंक और कुनाल पिछले एक महीने से रोज शाम करीब 5 बजे चांद ज्वैलर्स के बाहर रेहड़ी के पास बैठकर रेकी करने लगे. आरोपियों ने 11 अक्टूबर को गणेश जब चांद ज्वैलर्स से एक बैग में रुपये और सोना लेकर अपनी स्कूटी से निकला तो आरोपी मयंक और कुनाल उसके पीछे-पीछे रेकी करते हुए चल दिए. आरोपी कुनाल ने रोहित को फोन करके बताया कि गणेश निकल चुका है जिसके बाद आरोपी रोहित, रक्षक और गज्ज़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंच गए जिसमें आरोपी गज्जू मोटरसाइकिल चला रहा था और रक्षक और रोहित उसके पीछे बैठे थे. गणेश जब मुजेसर एरिया में पहुंचा तो आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल गणेश की स्कूटी के आगे लगा (robbery case in faridabad) दी.