हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: जेसी बोस यूनिवर्सिटी में 22 फरवरी से शुरू होंगी फर्स्ट ईयर की कक्षाएं - जेसी बोस यूनिवर्सिटी में 22 फरवरी से शुरू होंगी फर्स्ट ईयर की कक्षाएं

फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी में 22 फरवरी से फर्स्ट ईयर की कक्षाएं शुरू हो जा रही हैं. इससे पहले ये कक्षाएं ऑनलाइन चल रही थीं.

first-year-classes-will-start-at-jc-bose-university
जेसी बोस यूनिवर्सिटी में 22 फरवरी से शुरू होंगी फर्स्ट ईयर की कक्षाएं

By

Published : Feb 20, 2021, 12:16 PM IST

फरीदाबाद:जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की मांग पर 22 फरवरी से सभी स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है. इससे पहले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं ऑनलाइन मोड पर लगाई जा रही थी.

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से विद्यार्थियों के सामने कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो गई. योगदान खुलने के बाद भी विद्यार्थियों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाया जा रहा था. जिससे कहीं ना कहीं पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पा रही थी.

लॉकडाउन के खुलने के बाद अब जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 22 फरवरी से स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रथम वर्ष की कक्षाएं 22 फरवरी से लगाने का निर्णय किया है. ऐसे में उन छात्रों को यूनिवर्सिटी में उन कक्षा में बैठने का मौका मिलेगा तो ऑनलाइन पढ़ रहे थे और कोविड-19 रिपोर्ट के बाद ही यह बच्चे कक्षाओं में बैठ सकेंगे.

ये भी पढ़ें-इंटरनेशनल शूटर मनु भाकर से दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details