फरीदाबाद: सेक्टर-58 स्तिथ थॉमसन प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. जब आग लगी उस समय गोदाम में सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे. जिन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलवाया और इसके बाद करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: नए केस सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव अस्पताल कर्मचारी के खिलाफ होगी FIR, घर में थी पार्टी
सब इंस्पेक्टर बलबीर ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. उन्होंने बताया कि यहां पर कंपनी का गोदाम है और माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. फिलहाल जांच के बाद ही असली कारण की पुष्टि हो पाएगी.
गोदाम में आग लगने का कारण अभी शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि अभी पुलिस का भी कहना है कि प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह पता चली है, आगे की जांच में ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-पानीपत: दिल्ली पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनका पूरा परिवार भी निकला संक्रमित