फरीदाबाद:बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी के 60 फुट रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते भयंकर आग लग गई. दुकानदार और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और दमकल विभाग को सूचना दी, मगर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचने से पहले लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया.
फरीदाबाद: इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख - इलेक्टौनिक्स शोरूम
शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित एसी, कूलर पंखा, टीवी सहित दर्जनों प्रकार का सामान था जिसे शोरूम मालिक लाख कोशिश करने के बाद भी नहीं बचा सका, मंदी के दौर में हुए भारी नुकसान से पीड़ित मालिक और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है
इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भयानक आग
ये भी पढ़ें- रेवाड़ीः गाय मरी पड़ी थी और कुत्ते नोंच रहे थे, 80 साल की बुजुर्ग ने घंटो की रखवाली
शोरूम में एसी, कूलर पंखा, टीवी सहित दर्जनों प्रकार का सामान था जिसे शोरूम मालिक लाख कोशिश करने के बाद भी नहीं बचा सका, मंदी के दौर में हुए भारी नुकसान से पीड़ित मालिक और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.