हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: शॉर्ट सर्किट से बेकरी शॉप में आग लगी, लाखों का सामान जलकर राख - फरीदाबाद बेकरी शॉप में आग

फरीदाबाद में शॉर्ट सर्किट के कारण बेकरी शॉप में आग लगने से कई लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

fire in bakery shop in faridabad
fire in bakery shop in faridabad

By

Published : Apr 16, 2020, 2:39 PM IST

फरीदाबाद: सेक्टर-16 में की बेकरी शॉप में भयंकर आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई. गनीमत ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और साथ में मेडिकल स्टोर की दुकान भी इसकी चपेट में आने से बच गई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

आग इतनी ज्यादा भयानक थी की दुकान में कुछ भी नहीं बचा. बेकरी की दुकान होने के कारण दुकान में कई फ्रिज और खाने-पीने का सामान रखा हुआ था. दुकानदार के मुताबिक लॉक डाउन की वजह से दुकान में स्टॉक भी रखा हुआ था और इसीलिए नुकसान भी काफी ज्यादा हो गया.

ये भी पढ़ें-किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार- विज

आग साथ में लगती मेडिकल की दुकान तक भी पहुंच गई थी लेकिन गनीमत यह रही कि मेडिकल स्टोर की दुकान का सिर्फ आगे का हिस्सा ही चपेट में आया. मेडिकल स्टोर के मालिक के मुताबिक जैसे ही उनको इस आग लगने की सूचना मिली वह तुरंत अपनी दुकान पर पहुंच गए जिससे उनकी दुकान बच सकी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details