हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Fire In Faridabad: प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक - फरीदाबाद में आग

फरीदाबाद के सेक्टर 3 में देर रात प्लास्टिक के कट्टों के गोदाम में भीषण आग लग (Fire in warehouse in Faridabad) गई. आगजनी की वजह गोदाम में रखा काफी माल जलकर राख हो गया. हालांकि गोदाम में आग कैसे लगी इस बात का पता अब तक नहीं लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 11, 2022, 12:46 PM IST

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में प्लास्टिक कट्टे के गोदाम में शनिवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच (Fire In Faridabad) गया. घटना फरीदाबाद के सेक्टर 3 की है. बताया जा रहा है कि देर रात गोदाम में आग लगते ही फौरन इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि गोदाम में आग कैसे लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है.

चश्मदीदों की माने तो आग काफी भयंकर थी जिसकी वजह से गोदाम में रखा काफी माल जलकर राख हो चुका है. इस कारण गोदाम मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. गनीमत यह रही कि आगजनी के दौरान गोदाम में कोई मौजूद नहीं था. जिसके कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. पुलिस के मुताबिक किसी नशा करने वाले व्यक्ति ने आग लगाई होगी. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक देर रात एक प्लास्टिक गोदाम में आग (Fire Broke Out In Plastic Warehouse) लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से तकरीबन एक घंटे में आग पर काबू पा लिया है. घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि गोदाम में रखा काफी माल जलकर राख हो चुका है. पुलिस की मानें तो शुरूआती जांच के दौरान पता चला है कि आग लगने के पीछे लापरवाही भी एक वजह हो सकती है. क्योंकि यहां खुले में ही पूरा माल रखा गया था. इसके अलावा माल के पास कूड़े का ढेर भी है. हो सकता है कि किसी ने कूड़ा जलाया हो जिस वजह से आग फैल गई. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details