फरीदाबाद: स्कूल में आग लगने के मामले में डीसी अशोक कुमार ने जांच के लिए कमेटी गठित की है. साथ ही डीसी ने शहर के सभी स्कूलों की फायर एनओसी की जांच के लिए कई कमेटियां गठित करने की बात कही है. डीसी ने कहा कि सभी कमेटियों की अध्यक्षता स्टेट सिविल सर्विसेज के अधिकारी या उनके समकक्ष अधिकारी करेंगे.
जानें पूरा घटना क्रम
शनिवार की सुबह डबुआ थाना एरिया में मस्जिद के नजदीक घर में बनी कपड़ों की एक दुकान में आग लग गई. घर के ऊपरी तल में प्ले स्कूल था और स्कूल संचालक का परिवार भी इसी बिल्डिंग में रहता था. आग लगने से परिवार के 2 बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई.
घर में ही बना रखा था स्कूल
मृतक महिला नीता अपने पति विशाल और अपने दो बच्चों सहित इस मकान में रहते थे. मकान में नीचे मृतक महिला के पति विशाल कपड़ों की दुकान चलाते थे ऊपर के 2 फ्लोर पर एक पर परिवार स्वयं रहता था एवं दूसरे पर मृतक महिला नीता ने स्कूल खोल रखा था.
सुबह लगी आग
सुबह करीब 7:30 बजे पति विशाल जब दूध लेने के लिए नीचे आया तो उसने देखा कि कपड़ों की दुकान में आग लगी हुई है और धुआं ऊपर की तरफ जा रहा है. देखते-देखते धुआं तेजी से फैल गया. उसने तुरंत ऊपर जाकर अपनी पत्नी को जगाया और बच्चों को नीचे लाने के लिए कहा और खुद आग बुझाने के मकसद से नीचे आ गया. विशाल ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका.