फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में वाटर सप्लाई करने वाले व्यक्ति के साथ गुंडागर्दी किए जाने का मामला सामना (Fight in Faridabad Ballabhgarh) आया है. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सेक्टर-3 के प्रेम नगर में रहने वाले कपिल तेवतिया वाटर सप्लाई का काम करते हैं. पीड़ित कपिल ने बताया कि वह पानी के टैंकर के साथ कहीं जा रहा था. तभी वाल्मीकि समाज के कुछ दबंगों ने आकर उनसे मंथली पैसे मांगने शुरु कर दिए. कपिल ने मंथली पैसे देने से इंकार दिया. इसी बात को लेकर दबंगों ने कपिल पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
तभी वहां से गुजर रहे वाटर सप्लायर कपिल का भांजा आ गया. भांजे ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन दबंगों ने उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई (Fight in Faridabad) कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दबंगों की मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में साफतौर पर देखा जा सकता है. पीड़ित के भांजे को काफी गंभीर चोटें आई हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.