फरीदाबाद: गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. दोपहर की चिलचिलाती धूप और गर्मी को देख लोग गर्मी से बचने के लिए लोग या तो शिकंजी का सहारा ले रहे हैं या सिर को कपड़े से ढक कर निकल रहे हैं. लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. किसानों की फसल भी तेज धूप और गर्मी से सूख रही है.
फरीदाबाद: गर्मी ने किया बेहाल, सिर ढक कर निकल रहे लोग - fierce heat
फरीदाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने अलग-अलग जगहों का दौरा किया. इस दौरान हमारे कैमरों में कुछ लोग चिलचिलाती धूप में शिकंजी पीते हुए नजर आए और कुछ लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक चलाते हुए नजर आए.
फरीदाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने अलग-अलग जगहों का दौरा किया. इस दौरान हमारे कैमरों में कुछ लोग चिलचिलाती धूप में शिकंजी पीते हुए नजर आए और कुछ लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक चलाते हुए नजर आए. लोगों ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए वो नींबू पानी और गन्ने के रस का सहारा ले रहे हैं.
आपको बता दें कि चिलचिलाती धूप के कारण किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती गर्मी और तेज धूप के कारण किसानों की फसल सूखने लगी है, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.