फरीदाबाद: फरीदाबाद के सीकरी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना से सनसनी फैल गई. पिता ने अपने ही 12 साल के बेटे को मौत (Father kills son in Faridabad) के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पिता शराब का आदी है. सोमवार देर रात भी वह नशा करके घर पहुंचा. इसके बाद उसने पहले तो अपनी पत्नी के साथ मारपीट की, फिर अपने बड़े बेटे को भी जमकर पीटा. लोगों का कहना है कि मारपीट करने के बाद आरोपी अपने छोटे बेटे को उठाकर ले गया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
परिजनों का आरोप है कि पिता शराब के नशे में हर रोज घर में लड़ाई झगड़ करता रहता था. सोमवार की रात भी उसने अपने बड़े बेटे को बुरी तरह से पीटा. उसके शरीर पर चोट के निशान बने हुए हैं. इसी लड़ाई झगड़े के बीच वो छोटे बेटे को लेकर घर से बाहर चला गया. बाद में पता चला कि उसने बेटे को मार डाला है.
बच्चे के दादा वीर सिंह के मुताबिक हमारे पोते हितेश को उसके बाप ने ही मार डाला. मुझे सुबह फोन आया कि मेरा बेटा निखिल घर में क्लेश कर रहा है. मैं घर गया तो बच्चों ने बताया कि हमको पीटा है. पत्नी से मारपीट करने के बाद वो छोटे बच्चे को लेकर चला गया है. हम पहले इंतजार करते रहे. बाद में लोगों ने आकर बताया कि एक डेड बॉडी पड़ी है. जब हमने जाकर देखा तो हमारा पोता हितेश था. उसके बाद से वो फरार है.
फरीदाबाद सेक्टर 58 थाना (Faridabad Sector 58 Police Station) एसएचओ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे का पिता नशा करने का आदी है. उसका रोज पत्नी के साथ झगड़ा होता था. घटना वाले दिन भी उसका घर में झगड़ा हुआ था. उसके बाद आरोपी पिता बड़े बेटे और उसकी मां को कमरे मे बंद करके छोटे बच्चे को लेकर चला गया. बाद में पड़ोसियों ने बच्चे का शव देखा. आरोपी पिता निखिल फरार है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया. उसकी तलाश जारी है.