हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दिल्ली ट्रैक्टर परेड में जा रहे किसानों को पुलिस ने सीकरी बॉर्डर पर रोका - फरीदाबाद ट्रैक्टर परेड लाठीचार्ज

फरीदाबाद से ट्रैक्टर लेकर दिल्ली परेड में जा रहे किसानों को पुलिस द्वारा सीकरी बॉर्डर पर ही रोक लिया गया. किसानों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

farmers tractor parade faridabad
farmers tractor parade faridabad

By

Published : Jan 26, 2021, 7:09 PM IST

फरीदाबाद: कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को पलवल से दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसानों को पुलिस के द्वारा सीकरी बॉर्डर पर रोक लिया गया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई और लाठीचार्ज भी हुआ. जिसके बाद किसानों को आगे नहीं जाने दिया गया.

पुलिस ने इस दौरान कई किसान नेताओं को हिरासत में भी लिया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद किसानों ने सीकरी बॉर्डर पर ही धरना शुरू कर दिया. लगातार कई घंटों तक धरना चलने के बाद भी पुलिस और किसानों के बीच में कोई सहमति नहीं बन पाई.

दिल्ली ट्रैक्टर परेड में जा रहे किसानों को पुलिस ने सीकरी बॉर्डर पर रोका

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बिगड़े हालात, सैलजा ने किया ट्वीट- किसानों पर बर्बता दुर्भाग्यपूर्ण है

पुलिस के द्वारा किसानों को रोकने के लिए कई किलोमीटर तक जाम लगाया गया और भारी वाहनों को नेशनल हाईवे नंबर-19 पर दोनों तरफ खड़ा कर दिया गया. जिसके बाद किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ आगे नहीं निकल पाए.

इसके बाद किसान और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई और लाठीचार्ज हुआ. ऐसे में कई किसान नेताओं को चोटें भी आई. जिसके बाद किसानों ने सीकरी बॉर्डर पर ही धरना दिया. वहीं देर शाम पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी किसान किसान नेताओं को छोड़ दिया गया जिसके बाद किसानों ने वहां से वापसी की.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन: सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर भी इंटरनेट सेवा बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details