फरीदाबाद: बड़खल चौक फरीदाबाद पर नया ओयो गेस्ट हाउस खोलने के विवाद (Fight in Faridabad Oyo Hotel) को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लात घूंसे चलने लगे. बीच बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी कई थप्पड़ और घूंसे पड़ गये. ये पूरी मारपीट वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के और लड़कियां पहले आपस में कुछ बात कर रहे हैं. उसी बातचीत के बीच उनके बीच मारपीट शुरू हो जाती है. मारपीट के बीच उनको बचाने के लिए पुलिस वाले भी आ रहे हैं. लेकिन पुलिस वालों को भी इस मारपीट में थप्पड़ पड़ गये. मारपीट का यह पूरा वीडियो एक ओयो होटल के रिसेप्शन का है. जानकारी के मुताबिक बड़खल चौक स्टेशन के पास तनु नामक युवती ने एक ओयो होटल खोला हुआ है. पुलिस को दी शिकायत में तनु ने कहा है कि नरेंद्र नामक व्यक्ति उसके गेस्ट हाउस पर आया और उसको यह कहकर धमकाने लगा कि उसने गेस्ट हाउस क्यों खोला है.