हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद के पूर्वी नर्सिंग होम पर गर्भपात कराने का आरोप - फरीदाबाद पूर्वी नर्सिंग होम गर्भपात

पलवल स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात की सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद के नर्सिंग होम में छापेमारी की. जहां से प्रतिबंधित दवाईयां और नौ हजार रुपये कैश बरामद किए.

Faridabad purvi Nursing Home Accused of Miscarriage
फरीदाबाद के पूर्वी नर्सिंग होम पर गर्भपात कराने का आरोप

By

Published : Nov 27, 2020, 1:51 PM IST

फरीदाबाद:पलवल स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात की सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी स्थित पूर्वी नर्सिंग होम पर छापेमार कर मौके से प्रतिबंधित दवाईयां और नौ हजार रुपये कैश बरामद किया. पलवल स्वास्थ्य की मानें तो उन्हें सूचना मिली थी कि पूर्वी नर्सिंग होम पर गर्भपात कराने का कार्य किया जा रहा है. जिसके बाद फरीदाबाद स्वास्थ विभाग को साथ लेकर कार्रवाई की गई.

वहीं पूर्वी नर्सिंग होम के संचालक ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि उनके यहां पर कोई गर्भपात नहीं कराया जाता है और ना ही स्वास्थ्य ने नर्सिंग होम कोई रुपये बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम से कुछ बरामद किया है तो उनका सबूत दिखाए.

फरीदाबाद के पूर्वी नर्सिंग होम पर गर्भपात कराने का आरोप

ये भी पढ़ें:दिल्ली से 10 किलोमीटर दूर टिकरी बॉर्डर पहुंचे किसान, थोड़ी देर में दिल्ली में होंगे दाखिल

बता दें कि प्रदेशभर की स्वास्थ विभाग की टीमें लगातार लोगों को गर्भपात को लेकर जागरूक करने का काम रही हैं. साथ ही समय-समय पर छापेमारी कर गर्भपात करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग मोटी कमाई के चक्कर में गर्भपात कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details