हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद पुलिस करेगी चालान के साथ-साथ लोगों को जागरूक - फरीदाबाद ट्रैफिक एसीपी बैठक

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस एसीपी ने सभी जोनल के अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक नियमों के बारे में चर्चा की और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

Faridabad Police will make people aware against Corona
फरीदाबाद पुलिस करेगी चालान के साथ-साथ लोगों को जागरूक

By

Published : Sep 18, 2020, 11:50 AM IST

फरीदाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस अब लोगों के चालान काटने के साथ-साथ उनको ट्रैफिक नियमों और कोरोना के बारे में जागरूक करेगी. जो लोग अभी तक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. अब उनके चालान काटने के साथ-साथ उनको जागरूक किया जाएगा. इतना ही नहीं ट्रैफिक रेड लाइट तोड़ने पर वाहन चालक के घर पर ही चालान पहुंच जाएगा.

फरीदाबाद पुलिस करेगी चालान के साथ-साथ लोगों को जागरूक

फरीदाबाद के ट्रैफिक एसीपी जयपाल सिंह ने जिले के सभी जोनल अधिकारियों की मीटिंग लेकर उनको हिदायत भी दी की किसी भी वाहन चालक के साथ अभद्र व्यवहार नहीं होना चाहिए. उनको सभ्य भाषा में जागरूक करने के साथ-साथ नियम तोड़ने के नुकसान के बारे में भी बताया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन चालक को बिना वजह परेशान भी नहीं किया जाना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति नियम तोड़ता है तो उसको समझाते हुए उसका चालान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: लाठीचार्ज में घायल 85 वर्षीय किसान से मिले दिग्विजय चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details