फरीदाबाद: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और किसानों के आंदोलन को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने भी तैयारी कर ली है. इस दौरान 3500 से अधिक पुलिसकर्मी फील्ड में तैनात रहेंगे. फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में संभावित ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर नाके लगाकर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे.
शुक्रवार को पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने सभी जोन के पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना व चौकी प्रभारियों के साथ आयोजित बैठक में किसान आंदोलन व 26 जनवरी समारोह के चलते कानून व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से कायम है और अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है. पुलिस आगे भी सतर्कता से कार्य करती रहेगी और जिले की कानून व्यवस्था इसी प्रकार कायम रहेगी.