हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रेल रोको आह्वान के चलते फरीदाबाद पुलिस अलर्ट पर - रेल रोको आंदोलन फरीदाबाद

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशभर में 18 फरवरी को किए गए रेल रोको आह्वान के चलते फरीदाबाद पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस ने हर स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं.

faridabad police high alert
faridabad police high alert

By

Published : Feb 17, 2021, 6:53 PM IST

फरीदाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 18 फरवरी को देशभर में रेल रोकने का ऐलान किया गया है. इसी के चलते फरीदाबाद पुलिस ने हर स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको का ऐलान किया हुआ है.

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन ने पुलिस प्रबंध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद शहर में आने वाले रेल फाटक, रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात किया है. उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक गांव प्याला, गांव जाजरू, गांव मुज्जेसर, गांव मेवला महाराजपुर, गांव लक्कड़पुर और सराय में पुलिस की तैनाती की गई है.

इसके अलावा रेलवे स्टेशन बल्लभगढ़, रेलवे स्टेशन न्यू टाउन, रेलवे स्टेशन ओल्ड, और नीलम रेलवे फ्लाईओवर सहित 10 जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. उन्होंने सभी डीसीपी, सभी एसीपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, सीआईए यूनिट, यातायात पुलिस को हर समय अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें-सर्वखाप की अगुवाई में चरखी दादरी में किसान रोकेंगे रेल, बनाई रणनीति

इसके अलावा निर्देश दिए गए हैं कि सभी अपने-अपने एरिया में लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे और शहर में चल रहे माहौल के बारे में नजर रखेंगे. उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टियर गैस स्क्वाड, वॉटर कैनन, एंटी राइट्स व्हीकल, एंबुलेंस, इत्यादि तैनात रहेंगे.

डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी और उसके खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस की मदद करें.

ये भी पढ़ें-ये देश का पहला ऐसा गांव जिसे अंग्रेजों के जमाने में नक्शे से किया गया था स्थापित

ABOUT THE AUTHOR

...view details