हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

घर से गायब 3 नाबालिग बच्चों को फरीदाबाद पुलिस ने तमिलनाडु से बरामद किया, मां के डांटने से नाराज होकर भागे थे - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

फरीदाबाद में मां के डांटने से नाराज होकर घर छोड़कर गायब (Missing Children found in Faridabad) हुए तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया. फरीदाबाद पुलिस की टीम ने सभी बच्चों को तमिलनाडु से बरामद कर सकुशल उनके घरवालों को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक मां के डांटने से नाराज होकर तीनों घर छोड़कर ट्रेन से भाग गये थे.

Missing children found in Faridabad
Missing children found in Faridabad

By

Published : Oct 15, 2022, 5:24 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच फरीदाबाद (Faridabad Crime Branch) और भूपानी थाना टीम ने परिजनों से नाराज होकर घर से भागे तीन नाबालिग बच्चों को बरामद कर उनके परिवार को सुकुशल सौंप दिया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि तीनों नाबालिक बच्चे भुपानी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बच्चों को उनकी मां ने किसी बात पर डांट दिया था जिसके कारण वो बच्चे घर से बिना बताए 15 सितंबर को निकल गए थे.

परिजनों के द्वारा बच्चों के गुम होने की सूचना थाना भूपानी में 1 अक्टूबर को दी. सूचना पर मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी. लगातार पुलिस की कई टीमें बच्चो को ढूंढने का प्रयास कर रही थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने भी बच्चों को ढूंढने के लिए टीम गठित की. लगातार अपने सूत्रों से बच्चों के बारे में पता करना शुरू कर दिया. इसी दौरान क्राइम ब्रांच को सूत्रों से कंडी रोड तांबरम तमिलनाडु में होने का पता लगा. जिसके बाद प्रबंधक थाना भूपानी के द्वारा बच्चों की बरामदगी के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई.

पुलिस टीम ट्रेन के जरिए तमिलनाडु पहुंची वहां से तीनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया. जिसमें दो लड़की एक 17 साल की, दूसरी 16 साल की और तीसरा बच्चा 11 साल का था. बच्चों से परिजनों के सामने पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने बताया कि तीनों उनकी मां के द्वारा डांटने पर 15 सितंबर को दिल्ली से ट्रेन में बैठकर तमिलनाडु चले गए थे. अब अपने माता पिता के साथ जाना चाहते हैं. पुलिस टीम ने बच्चों को सकुशल हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले कर दिया है. बच्चों के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details