हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

निकिता मर्डर केस: फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने SIT अधिकारियों से की समीक्षा बैठक - faridabad police commissioner met sit nikita murder case

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने निकिता मर्डर केस में बनाई गई एसआईटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उम्मीद है कि गुरुवार तक एसआईटी जांच पूरी कर चालान को कोर्ट में दाखिल कर देगी.

faridabad police commissioner met sit in nikita murder case
निकिता मर्डर केस: फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने SIT अधिकारियों से की समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 4, 2020, 7:27 AM IST

फरीदाबाद:निकिता मर्डर केस में गठित एसआईटी के साथ फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने एक बैठक की. इस दौरान जांच के हर पहलु पर बारीकियों से समीक्षा की गई. उम्मीद है कि एसआईटी जल्द ही जांच पूरी कर गुरुवार तक चालान कोर्ट में दाखिल कर देगी.

इससे पहले फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने अपने कार्यालय सेक्टर 21C में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अर्पित जैन, सहायक पुलिस आयुक्त आदर्शदीप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम- SIT प्रमुख अनिल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार व क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी अनिल कुमार के साथ घंटों तक चली बैठक में निकिता मर्डर केस में चर्चा की.

आपको बता दें कि निकिता मर्डर केस में 5 सदस्यी SIT गठित की गई थी, जिसका इंचार्ज सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम- अनिल यादव को बनाया गया था. इस केस में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए केस के हर पहलू पर गहराई से समीक्षा की गई. इस मीटिंग में SIT अधिकारियों के साथ साथ जांच टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. जिन्होंने केस के अहम पहलुओं पर चर्चा की गई.

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस का हर संभव प्रयास है कि निकिता मर्डर केस के सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले और निकिता को इन्साफ दिलवाया जा सके.

ये भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड के साथ ही कैसे बाहर आया लव जिहाद का जिन्न? देखिए ये रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details