फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कोरोना के मामलों के देखते हुए अपने ऑफिस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में अच्छे मास्क पहनकर जाने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों से मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के उत्तम कार्य करने हेतु नम्रता पूर्वक उनका मार्गदर्शन किया जाना चाहिए.
ओपी सिंह ने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एन.डी.पी.एस) और आर्मस एक्ट के तहत अपराध करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अधिक से अधिक अभियोग अंकित किए जाए.
ओपी सिंह ने ने कहा कि सीएम विंडो, पुलिस महानिदेशक कार्यालय, ऑनलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निपटारा 15 दिन के अंदर-अंदर किया जाना चाहिए. साथ ही अधिकारियों को समाज में बुराई फैलाने वाले लोगों की सूची बनाने और थानों में आदतन अपराधियों की हिस्ट्री सीट और पर्सनल फाइल खोलने के निर्देश दिए. वहीं थाना प्रभारी को निर्देश दिए की अपने एरिया के हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखें. साथ ही एरिया के हिस्ट्रीशीटर से हर 15 दिन में अपने एरिया के थाने में हाजिरी लगवाएं.