फरीदाबाद:जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस अलर्ट है. पुलिस द्वारा बिना मास्क के चलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 500 रुपये के चालान काटे जा रहे हैं. पुलिस को इस दौरान धमकी भी मिल रही हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को फरीदाबाद पुलिस द्वारा दिल्ली, फरीदाबाद, बदरपुर बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
इस दौरान फरीदाबाद की ओर से आ रहे एक कार चालक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. कार में बैठे शख्स ने मास्क नहीं लगा हुआ था. पुलिस ने उन्हें रोककर मास्क ना लगाने के चलते 500 रुपये का चालान काटने की बात कही. जिसके बाद गाड़ी से उतरा शख्स पुलिस का भड़क गया और अपने आप को मेजर बताते हुए होम मिनिस्ट्री में जान पहचान होने की पुलिस को धमकी देने लगा. लेकिन पुलिस पर शख्स की धमकी का कोई असर नहीं हुआ.