फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में किया (Faridabad police caught three thieves ) है. ये सभी चोरी की कई वारदातों में शामिल थे. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 वारदातों को सुलझाने में सफलता हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आसिफ, दीपक उर्फ चंदू तथा अंकित का नाम शामिल है. आरोपी आसिफ फरीदाबाद के खेड़ीपुल, आरोपी दीपक फ्रेंड्स कॉलोनी तथा आरोपी अंकित गौछी का रहने वाला है.
आरोपी आसिफ तथा दीपक ने मिलकर चोरी की 6 वारदातों को अंजाम दिया (Theft cases in faridabad) है. वहीं अकेले आरोपी अंकित का नाम 3 मुकदमों में शामिल है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आसिफ तथा दीपक को चोरी की स्कूटी तथा आरोपी अंकित को देसी कट्टे सहित काबू किया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक तथा आसिफ चोरी की स्कूटी को बेचने की फिराक में बल्लभगढ़ आए थे. वहीं आरोपी अंकित किसी को देसी कट्टा बेचने के लिए आया था.