हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

3 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल - absconding accused arrested in faridabad

फरीदाबाद में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी आरोपी को अदालत में पेश किया गया उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

Absconding accused arrested from panipat
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2022, 8:01 PM IST

फरीदाबाद:अवैध हथियार के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पानीपत से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज (Absconding accused arrested from panipat) दिया है. बता दें कि फरीदाबाद डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादयान के निर्देश पर आरोपी पर कार्रवाई की गई है. डीएसपी के निर्देश के बाद थाना धौज प्रबंधक की मांगर पुलिस चौकी इंचार्ज टीम ने अवैध हथियार के मामले में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी पर कार्रवाई की है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रविंद्र है, जो पानीपत के छाजपुर गांव का रहने वाला है. आरोपी साल 2016 में अपने साथी के साथ अवैध हथियार के साथ थाना तिगांव के क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ (Faridabad police arrested man) था. आरोपी के साथी की मृत्यु हो चुकी है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को 2019 में अदालत में पेश किया जाना था लेकिन फरार होने के कारण उसकी अदालत में पेशी नहीं हो पाई थी.

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज है. मांगर पुलिस चौकी टीम ने आरोपी की रेकी कर पानीपत से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खेती का काम करता है. पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया (accused arrested in faridabad) गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details