फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने एक और मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अरविंद पुत्र बजरंगी है जो दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन से हरियाणा में दिल्ली बॉर्डर के उद्योग चौपट, अकेले सोनीपत में करीब 10 हजार करोड़ से ज्यादा नुकसान
आरोपी चैन स्नेचिंग के दो मुकदमो में फरीदाबाद पुलिस का वांछित अपराधी था जिसने अपने दो साथियों संदीप और संजय के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी संदीप और संजय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और आरोपी अरविंद की फरीदाबाद पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.
आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के खेड़ी पुल व कोतवाली थाना के अंदर स्नैचिंग की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं जिसमें आरोपी ने वर्ष 2020 में महिला के गले से चेन स्नैच की थी. आरोपी को गुप्त सूत्रों की सहायता से कड़ी मशक्कत करने के पश्चात दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- हाहाकारः फरीदाबाद के श्मशान घाट में कम पड़ गई जगह, कार पार्किंग में करना पड़ रहा अंतिम संस्कार
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने संगम विहार के ही रहने वाले अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर लोगों को लूट कर जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था.