हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने निकिता तोमर के परिजनों से की मुलाकात - कृष्णपाल गुर्जर मुलाकात निकिता तोमर परिवार

फरीदाबाद से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बुधवार को निकिता तोमर के परिवार वालों से मिलने पहुंचे. निकिता तोमर की सोमवार को तौसीफ नामक एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

MP Krishan Pal Gurjar met nikita family
MP Krishan Pal Gurjar met nikita family

By

Published : Oct 28, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 12:08 PM IST

फरीदाबाद:केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बुधवार को बल्लभगढ़ में निकिता तोमर के घर परिवार वालों से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि ये एक दुखद घटना है. लड़की के परिवार पर ये बहुत बड़ा आघात है. बीजेपी और हरियाणा सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की एसआईटी जांच की बात मान ली गई है और हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय मिले. पीएम मोदी और सीएम खट्टर ऐसे अपराधों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं. अपराधियों में भय पैदा करने के लिए सरकार ने कई कानून बनाए हैं. जल्द ही पीड़ित परिवार की सीएम खट्टर से मुलाकात करवाई जाएगी.

निकिता तोमर के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.

ये भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड: बल्लभगढ़ में फिर बलि चढ़ी एक बेटी, देखिए दिल दहला देने वाली पूरी वारदात

Last Updated : Oct 28, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details