हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव 2019: फरीदाबाद लोकसभा सीट का लेखा-जोखा

हरियाणा में आज सभी 10 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इस खास पेशकश के जरिए हम आपको हर सीट का लेखा-जोखा बता रहे हैं. इसमें आज फरीदाबाद लोकसभा सीट के बारे में बताया जाएगा.

faridabad loksabha constituency stats

By

Published : May 12, 2019, 6:13 AM IST

Updated : May 12, 2019, 11:07 AM IST

फरीदाबाद: 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं इनेलो ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार चुनाव में हर सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस खास पेशकश में पढ़िए फरीदाबाद लोकसभा सीट के बारे में-

लोकसभा चुनाव 2019: फरीदाबाद लोकसभा सीट का लेखा-जोखा.

लोकसभा चुनाव 2019 प्रत्याशी

  • कृष्णपाल गुर्जर भाजपा
  • अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस
  • नवीन जयहिंद आप
  • महेंद्र सिंह चौहान इनेलो
  • मनधीर सिंह मान बीएसपी


फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का दायरा
फरीदाबाद लोकसभा सीट में 2 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती हैं.

  • फरीदाबाद
  1. पृथला
  2. बड़खल
  3. बल्लभगढ़
  4. फरीदाबाद
  5. तिगांव
  6. फरीदाबाद एनआईटी
  • पलवल
  1. हथीन
  2. पलवल
  3. होड़ल


फरीदाबाद लोकसभा सीट में मतदाता
कुल- 19,58,940

पुरुष- 10,79,617
महिला- 8,79,323

मतगणना-23 मई 2019

फरीदाबाद लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे

  • कृष्ण पाल गुर्जर बीजेपी जीत 6,52,516 वोट मिले
  • अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस हार 1,85,643 वोट मिले

फरीदाबाद का इतिहास
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र दिल्ली से सटे होने की वजह से हमेशा हाई प्रोफाइल रहा है. साल 1977 से पहले यह गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा था. 1976 में हुए नए परिसीमन में गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र को खत्म कर उसके आधे हिस्से को महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल कर दिया गया था और बाकी हिस्से को लेकर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के नाम से एक नया लोकसभा क्षेत्र का गठन कर दिया गया.


1977 में पहली बार फरीदाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा गया जिसमें जनता पार्टी से उम्मीदवार धर्मवीर वश्ष्ठि ने जीत हासिल की. 5 अगस्त 1979 में यह हरियाणा का 12वां जिला बना. आज फरीदाबाद अपने उद्यॉगों के लिए प्रसिद्ध है. अब यहां पर अनेक औद्योगिक इकाईयों की स्थापना हो चुकी है. हरियाणा की आय का 60 प्रतिशत हिस्सा फरीदाबाद से ही आता है. फरीदाबाद लोकसभा सीट पर अब तक एक उपचुनाव सहित 12 बार चुनाव लडा गया है जिसमें 6 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है.

Last Updated : May 12, 2019, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details