फरीदाबाद: अवैध हथियार के सप्लायरों के खिलाफ फरीदाबद क्राइम ब्रांच बॉर्डर टीम (Faridabad Crime Branch team ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने मंगलवार रात को गस्त के दौरान 2 आरोपियों को अवैध हथियार के जखीरे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
एसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा और हरीओम का नाम शामिल है. आरोपी कृष्णा मथुरा जिले की गोधुलीपुरम कॉलोनी वृंदावन का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी हरीओम मथुरा जिले के गांव तरौली का रहने वाल है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम (Faridabad Crime Branch Team) ASI सुरेश, EHC संजय, CT अखंड प्रताप, CT सुशील कुमार ने गस्त के दौरान गुप्त सूचना से सेक्टर 37 बाईपास रोड पर श्मशान घाट के पास से 2 आरोपियों को अवैध हथियार के जखीरे के साथ काबू कर लिया.
क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों से 6 देसी कट्टे, 2 बंदूक, 2 पिस्टल के साथ 8 राउंड जिंदा कारतूस बरामद (Illegal weapons recovered in Faridabad) कर किया है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौके से आरोपी कृष्णा से 6 देशी कट्टा और 8 राउंड जिंदा कारतूस और आरोपी हरीओम से 2 देसी बंदूक और 2 पिस्टल बरामद हुए हैं. आरोपी कृष्णा ने आरोपी हरिश को पहले भी अवैध हथियार बेचे थे.