फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक नाइजीरियन के अपहरण (Faridabad Nigerian boy Kidnapping case) कर फिरौती मांगने के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने ये सारी साजिश रची थी. बता दें कि ये मामला 19 अगस्त का है जब सेक्टर 75 में बॉबी ओनयेका नाइजीरियन युवक के भाई को उसके ही साथियों ने बंधक बना लिया था.
फिर दिल्ली जाकर बुरी तरह से युवक को पीटा और उसके भाई से फिरौती मांगी थी. इस मामले को लेकर सूरजकुंड थाने में केस दर्ज किया गया था जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी थी. क्राइम ब्रांच प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में आरोपियों और शिकायतकर्ता का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों ने थाना बीपीटीपी में जाकर राजीनामा भी कर लिया था.