फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में अपराध का एक अलग तरीके का ममला सामने आया है. डाककर्मी ने खुद को बदमाश बताकर एक युवक से 20 लाख की फिरौती मांगी थी. आरोपी डाक विभाग में सरकारी कर्मचारी (faridabad crime branch police arrested postman) है और फरीदाबाद में कार्यरत है. मार्च 2022 में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले देवेंद्र कुमार को डाक द्वारा पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें आरोपी ने अपने आपको आपराधिक गैंग का सदस्य बताते हुए पीड़ित से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम श्यामवीर है जो पलवल जिले के अलावलपुर गांव का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने पीड़ित से फिरौती की रकम स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने घर के पास एक अनाथ आश्रम में भिजवाने की बात लिखी और फिरौती (postman demanded ransom of 20 lakhs) न देने पर पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़ित ने पत्र मिलने के बाद इसकी शिकायत पुलिस थाना मुजेसर में दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया करके मामले की जांच शुरू की.
जब देवेंद्र कुमार ने फिरौती नहीं दी तो 29 जुलाई को आरोपी ने इस बार स्पीड पोस्ट के माध्यम से पीड़ित को दोबारा एक पत्र भेजा जिसमें उसने फिर से फिरौती की मांग की और फिरौती न देने की सूरत में फिर से धमकी दी गई. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद क्राइम ब्रांच-30 की टीम ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए इस बार स्पीड पोस्ट से प्राप्त हुए पत्र को ट्रैक करते हुए आरोपी श्यामवीर को पलवल से गिरफ्तार कर लिया.