हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: रेकी कर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार - क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम

क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र की टीम (Crime Branch Central In-Charge Inspector) ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी आकाश उर्फ पोते को बल्लबगढ़ चावला कॉलोनी रोड (crime news in faridabad) से नाका लगा कर काबू किया है. आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. जांच अधिकारी के अनुसार दोनों आरोपी नशा करने के आदि हैं.

Crime Branch Central team arrested 2 accused of theft
चोरी करने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार.

By

Published : May 18, 2022, 4:26 PM IST

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादयान ने शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी क्राइम ब्रांचों को अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र की टीम (Crime Branch Central In-Charge Inspector) ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आकाश उर्फ पोते बल्लबगढ़ के गांव मुजेडी का रहने वाला है. वहीं, आरोपी सलीम उर्फ चमरु बल्लबगढ़ के सेक्टर -3 का रहने वाला है.

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी आकाश उर्फ पोते को बल्लबगढ़ चावला कॉलोनी रोड (crime news in faridabad) से नाका लगा कर काबू किया है. आरोपी पुलिस को देख कर भाग रहे थे, लेकिन मौके पर उपस्थित मुख्य सिपाही अनिल, सिपाही अमित और सिपाही मनोज ने आरोपी को थाना सिटी बल्लबगढ़ के चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर बल्लबगढ़ के सेक्टर-3 में रहने वाले फौजी के मकान की रेकी कर अप्रैल के महीने में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी से सोने के रानी हार, 2 चूड़ी, 3 जोड़ी टॉप्स, नाथ, छल्ला, चेन, चांदी की अंगूठी, तगड़ी, 3 जोड़ी पाजेब समेत चांदी के गहने बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपी से एक सेक्टर-58 से मोटरसाइकिल चोरी के मामले को सुलझाते हुए मोटरसाइकिल बरामद की है.

आरोपी से थाना छांयासा क्षेत्र में चोरी के इन्वर्टर, बैटरी और गैस सिलेंडर आदि चोरी के सामान बरामद किए गए हैं. आरोपी ने चोरी के सामान को गाड़ा लेकर जाते हुए एक अनजान व्यक्ति को 15000/-रु में बेच दिया. आरोपी ने 5000/-रु अपने खर्च में उठा दिए. वहीं, 10000/-रु नकद बरामद किए गए हैं. आरोपी सलीम उर्फ चमरु को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर तिगांव पुल से थाना सिटी बल्लबगढ़ की चोरी की वारदात के मामले में गिरफ्तार किया है.

आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पूछताछ के बाद अदालत में पेश (Crime Branch Central team arrested 2 accused of theft) किया जाएगा. जांच अधिकारी के अनुसार दोनों आरोपी नशा करने के आदि हैं. आरोपी सलीम उर्फ चमरु अभी 2/3 दिन पहले चोरी और अवैध हथियार के मामले में जेल से जमानत पर बहार आया है. आरोपी आकाश उर्फ पोते को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:अंबाला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो 2 युवकों को किया गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details