हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: 24 घंटे में कोरोना के 201 नए मरीज सामने आए, 1 मरीज की हुई मौत - coronavirus case number faridabad

फरीदाबाद में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. बुधवार को यहां 201 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

faridabad coronavirus update
faridabad coronavirus update

By

Published : Jun 24, 2020, 10:41 PM IST

फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है. बुधवार को यहां पर कोरोना के 201 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2795 पहुंच गई है. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो जिले में अबतक 1306 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव मरीज 1426 हैं. कोरोना संक्रमित 65 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात एक स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना को संक्रमण हुआ है. जिसके बाद कई अधिकारी घर पर ही क्वारंटाइन हैं.

फरीदाबाद में अब तक 2795 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 502 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 920 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. फरीदाबाद में अब तक 1306 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक इस वायरस की जांच के लिए 27470 लोगों को सर्विलांस पर लिया है, जिनमें से 9720 लोगों को 28 दिन तक निगरानी में रखने का समय पूरा हो चुका है. बाकी 17632 लोग अभी भी अंडर सर्विलांस रखे गए हैं.

जिला में कुल 24622 लोग होम आइसोलेशन पर हैं. फरीदाबाद में अब तक कुल 21169 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 17859 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है और अभी भी 515 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं.

ये भी पढ़ें- कितनी कारगर सरकार की 'आई एम नॉट अफ्रेड ऑफ इंग्लिश' योजना, देखें रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details