हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में कोरोना का कहर जारी, अब तक 168 लोगों की मौत - फरीदाबाद कोरोना वायरस मरीज

हरियाणा में फरीदाबाद जिला कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 115 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 108 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के 708 एक्टिव मरीज दर्ज किए गए.

faridabad corona virus update
फरीदाबाद में कोरोना का कहर जारी, अब तक 168 लोगों की मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 10:39 AM IST

फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से सटा फरीदाबाद कोरोना का केंद्र बना हुआ है. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी फरीदाबाद में हुई हैं.

फरीदाबाद में अब तक 168 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. जिनमें 1 की मौत शुक्रवार को हुई है. वहीं फरीदाबाद में इस समय कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 708 है. शुक्रवार तक फरीदाबाद में 12304 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिनमें से 115 कोरोना मरीज शुक्रवार को मिले हैं.

वहीं शुक्रवार को को 108 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने के बाद जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11428 हो गई. शुक्रवार को फरीदाबाद का रिकवरी रेट 92.88 प्रतिशत रहा.

ये भी पढ़ें: महिला पहलवान विनेश फोगाट मिली कोरोना पॉजिटिव

वहीं प्रदेशभर में अब तक कोरोना वायरस के 60596 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 49710 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना वायरस के चलते 661 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के 10225 एक्टिव केस दर्ज किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details