फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से सटा फरीदाबाद कोरोना का केंद्र बना हुआ है. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी फरीदाबाद में हुई हैं.
फरीदाबाद में अब तक 168 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. जिनमें 1 की मौत शुक्रवार को हुई है. वहीं फरीदाबाद में इस समय कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 708 है. शुक्रवार तक फरीदाबाद में 12304 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिनमें से 115 कोरोना मरीज शुक्रवार को मिले हैं.