फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में गुरुग्राम के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद में हैं. वहीं रविवार को पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद में मिले हैं.
फरीदाबाद में रविवार को 219 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 693 हो गई है, जिनमें से 6 हजार 52 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
फरीदाबाद में रविवार को 270 मरीज रिकवर हुए हैं. जिसके बाद फरीदाबाद में 1521 मरीज बचे हैं. वहीं अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत गुरुग्राम और फरीदाबाद में हुई है. इन दोनों जिलों में 120-120 मरीजों की जान कोरोना से गई है.
ये भी पढ़ें:मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा की टॉपर बेटी कृतिका ने पीएम को बताया अपना सपना
वहीं बात हरियाणा की करें तो पूरे प्रदेश में अब तक 31 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से करीब 24 हजार मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय करीब 6 हजार कोरोना एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 392 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.