फरीदाबाद:यदि आप भी सोया चाप खाने के शौकीन हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि मिलावट खोरों ने आपकी सेहत पर डाका डालने का पूरा प्लान बना लिया है. आपको पता भी नहीं चलेगा और ये नकली चाप खाकर आप बीमार हो जायेंगे. कुछ यही हाल फरीदाबाद में देखने को मिल रहा है. फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से चाप बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की गई. फूड सेफ्टी विभाग ने कंपनी से भारी मात्रा में मैदा चाप बरामद (Faridabad CM Flying Raid) किया है.
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ (Raid in Faridabad Ballabhgarh) में सोया चाप खाने वाले लोगों के साथ खुलेआम धोखाधड़ी की जा रही है. दरअसल, जिस सोया चाप को प्रोटीन समझकर खाया जा रहा है असल में वह सोया चाप है ही नहीं. वह मैदे से बनी मैदा चाप है. जो आने वाले समय में आपके शरीर को कहीं ना कहीं बड़ी बीमारियों से ग्रसित कर सकती है. बल्लभगढ़ के मुजेसर इलाके में फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग की तरफ से ऐसी ही एक सोया चाप बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी (Food department raid on Soya Chap company) की गई.