फरीदाबाद: लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने सभी टोल प्लाजा से टोल कलेक्शन करना शुरू कर दिया गया है. फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा पर भी आने और जाने की केवल चार लाइनों को खोला गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग में कोई बाधा ना आए.
फरीदाबाद-बदरपुर बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा पर 4 लाइनों के माध्यम से आवागमन चलाया जा रहा है. फरीदाबाद-बदरपुर टोल प्लाजा दिल्ली और फरीदाबाद के बॉर्डर पर मौजूद है और इस टोल पर कैश लाइन को बंद किया गया है.
फरीदाबाद-बदरपुर बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा पर 4 लाइनों के माध्यम से आवागमन चलाया जा रहा है फास्टैग की लाइनों से ही कैश लिया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि टोल पर ज्यादा भीड़ ना लगे टोल पर आधी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे हैं. बिना फास्टैग की गाड़ियों से कैश वसूला जा रहा है.
इसके अलावा लॉकडाउन से पहले अगर आप बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से निकलते थे तो आपको बिना फास्टैग के 2 गुना तो टोल देना पड़ता था लेकिन फास्टैग लाइन से अब केवल एक तरफ का ही टोल लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कैथलः गेहूं काटने के बाद भी किसान चिंतित, कहीं बारिश न बर्बाद कर दे मेहनत