फरीदाबाद : इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद में पुलिस और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने एक नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया ((Fake ghee factory busted in Faridabad) है. इस फैक्ट्री से कुल 12 सौ किलो नकली घी बरामद किया गया है. इस फैक्ट्री के अंदर पतंजली और मदर डेयरी से लेकर तमाम बड़े घी के ब्रांडेड डिब्बे में नकली घी भरकर बाजारों में बेचा जा रहा था.
Raid in Faridabad : ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर फैक्ट्री में बना रहे थे नकली घी, 12 सौ किलो नकली घी बरामद - Fake Ghee factory raid in Faridabad
फरीदाबाद में बड़ी मात्रा में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ (Fake Ghee factory raid in Faridabad) किया है. फरीदाबाद पुलिस और फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 12 सौ किलो घी बरामद किया है जिसमें नकली मैगी मशाले की पैकिंग भी शामिल है.
![Raid in Faridabad : ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर फैक्ट्री में बना रहे थे नकली घी, 12 सौ किलो नकली घी बरामद Fake ghee factory busted in Faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16281846-thumbnail-3x2-raid.jpg)
फरीदाबाद फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पल्ला क्षेत्र एत्मादपुर में नकली घी की फैक्ट्री चलाई जा रही है. सूचना मिलते ही इस मामले में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस टीम के साथ मिलकर नकली फैक्ट्री में छापेमारी की कार्रवाई की (raid in Fake Ghee factory Faridabad) गई. इसके अलावा एक अन्य वर्कशॉप में भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इस वर्कशॉप में नकली मैगी मसाले के पैकेट बरामद किए (raid in Faridabad) गए हैं.
फरीदाबाद फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट अधिकारी सचिन शर्मा (Faridabad Food and Safety Department) ने बताया कि बिना लाइंसेस के फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. छापे के दौरान सात कंपनियों के फर्जी पैकेट बरामद भी किये गये हैं. छापे के दौरान बरामद हुए प्रोडक्ट के सैंपल ले लिए गए हैं. सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 420 और अन्य धाराओं में इनपर केस दर्ज किया है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि फेस्टिव सीजन आने वाला है इसलिए नकली माल का इस्तेमाल बाजारों में धड़ल्ले से किया जाता है. इसलिए मीडिया के जरिए और अन्य माध्यम के जरिए लोगों को जागरुक किया जाता है कि कोई भी सामान जांच परख कर ही खरीदें, झांसे में न आएं.