फरीदाबाद: रूस ने यूक्रेन पर हमला (russia ukraine war) कर दिया है. जिसके बाद यूक्रेन के कई शहरों में तबाही मची हुई है और लोग शहर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर पनाह ले रहे हैं. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है. कीव में हुई बमबारी के बाद यूक्रेन के शहर यूजहॉर्ड (uzhhorod) में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे पंजाब के रहने वाले छात्र साहिब शर्मा (punjab students in ukraine) से फरीदाबाद के संवाददाता रुस्तम जाखड़ ने वहां के हालात पर खास बातचीत की.
बातचीत के दौरान साहिब शर्मा ने बताया कि यहां से सैकड़ों की संख्या में छात्र भारतीय दूतावास गए हुए हैं और यहां पर अफरा-तफरी का माहौल तो नहीं है, लेकिन सुबह से ही लोग एटीएम मशीनों बाहर लाइन लगाकर खड़े हुए हैं और पैसा निकाल रहे हैं. लोग राशन और दूसरी जरूरत का सामान भी इकट्ठा कर रहे हैं. इसके साथ ही बहुत सारे लोग शहर छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
साहिब शर्मा ने बताया कि भारतीय दूतावास में उन्होंने भी संपर्क किया था और उनको अभी यहीं पर रुकने के लिए बोला (indian students in ukraine) गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां पर स्थानीय पुलिस सहित दूसरे लोग भी युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं. पिछले कई हफ्तों से लगातार यहां के नागरिक हथियारों के साथ युद्ध अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय छात्र और दूसरे लोग यहां से निकलना चाहते हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है.