फरीदाबाद: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने फरीदाबाद का दौरा किया. इस बीच डिप्टी सीएम ने फरीदाबाद के शाहजहांपुर के शहीद मनोज भाटी के परिवार से मुलाकात की. शहीद के परिवार से मुलाकात (Dushyant Chautala reached Manoj Bhati house) के दौरान उन्होंने सरकार की सभी सुविधाएं जल्द परिवार को दिए जाने का आश्वासन दिया.
वहीं, शाहजहांपुर के ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम के सामने अपनी कुछ मांगें (martyr manoj bhati in faridabad) रखीं. ग्रामीणों की मांगे सुनकर डिप्टी सीएम ने उन्हें पूरा कराने की बात कही. इस बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि बताया कि हमारे देश को गर्व है कि मनोज भाटी जैसा सपूत हमारे हरियाणा में जन्मा है, जिसकी वजह से बड़ी घटना से होने से बच गई. बता दें कि कश्मीर के राजौरी में आतंकी मुठभेड़ (Terrorist encounter in Kashmir Rajouri) के दौरान मनोज भाटी शहीद हो गए थे.
डिप्टी सीएम ने मीडिया को बताया कि सरकार की तमाम सुविधाएं शहीद (Shahjahanpur jawan martyr) के परिवार को जल्द ही दी जाएंगी. वहीं ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम से जमुना पर पुल बनाने की मांग तो उन्होंने बताया कि यदि ग्रामीण उन्हें जमीन मुहैया करा देते हैं तो वह सरकार के माध्यम से जल्द ही पुल का निर्माण करा सकेंगे.