हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में गांजा तस्करी करने वाली महिला आरोपी की दुकान पर चला बुलडोजर - illegal construction in faridabad

फरीदाबाद में नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से बनी दुकान और मकान को ढहा दिया है. आरोपित महिला आसमा खातून की बनाई गई दुकान को प्रशासन की ओर से गिरा दी गई है. महिला और उसकी बेटियों पर मामला भी दर्ज किया गया है.

drug smuggling in faridabad
फरीदाबाद में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

By

Published : Oct 6, 2022, 4:56 PM IST

फरीदाबाद:नशा तस्करों (drug smuggling in faridabad) पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है. फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर आसमा खातून के खिलाफ कार्रवाई की है. आसमा खातून ने 20 दिन पहले ही एत्मादपुर सब्जी मंडी में अवैध दुकान का निर्माण कराया था. अवैध निर्माण को फिलहाल ढहा दिया गया है. यही नहीं आरोपी महिला पर राजीव नगर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) की जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाने का आरोप है, जिसे गिरा दिया गया है.

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर दो मकान बनाए गए थे. सेक्टर-31 एरिया के राजीव नगर में आसमा खातून गांजा की तस्करी करती थी. उसने (Bulldozer action in haryana) हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया हुआ था. जिसमे 1103 और 1105 नंबर दो मकान थे. मकान नंबर 1103 में 1 दुकान और पीछे 2 कमरे बनाए गए थे. आरोपित महिला और उसकी 2 बेटियां मकान में नशे का अवैध व्यापार करती (Bulldozer action in Faridabad) थीं.

मकान नंबर 1105 आसमा खातून की बेटी के पास था. आरोपित महिला और उसके परिवार के खिलाफ अवैध नशा तस्करी के 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें 7 मुकदमे आसमा खातून और 2-2 मुकदमे उसकी दोनों बेटियों के खिलाफ दर्ज हैं. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने आसमा खातून को 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को कब्जा खाली करने का नोटिस दिया था. जिसके बाद गुरुवार को आरोपित महिला की बनाई गई इन दुकानों को भी फरीदाबाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने मिलकर ध्वस्त कर (illegal construction in faridabad) दिया है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस की ओर से अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है जिनके खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें-Bulldozer action in Faridabad: वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों पर चला नगर निगम का बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details