फरीदाबाद: सेक्टर-81 डीपीएस स्कूल के अभिभावकों ने ट्यूशन फीस को लेकर डीईओ दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब और मध्यम वर्ग के लोग रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. काम नहीं होने की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. ऐसे में फीस जमा न करने पर बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी स्कूल प्रशासन द्वारा बंद कर दी गई हैं.
उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से उन्हें फीस को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है. बस टोटल फीस बताई जा रही है. उन्हें ट्यूशन फीस के बारे में बताया जाए.