फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा के जसाना गांव से डबल मर्डर का एक मामला सामने आया है. जहां मंगलवार रात पति-पत्नी का हाथ पैर बांधकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
हत्या की वारदात के बाद घर से निकलते हुए आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए. जिसमें 4 युवक घर के अंदर जाते और 40 मिनट बाद हत्या की वारदात को अंजाम देकर घर से बाहर आते हुए नज़र आ रहे हैं.
फरीदाबाद के जसाना गांव में बंधक बनाकर पति-पत्नी की हत्या फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी, एसीपी क्राइम के अलावा क्राइम ब्रांच के फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:जन्माष्टमी पर हरियाणा सरकार ने जारी किए मंदिरों को खोलने के आदेश
प्रदेश में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार और प्रशासन अपराध को कम करने में नाकाम साबित हो रहे हैं. प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि वो दिन दहाडे हत्या, रेप, लूट, चोरी की वारदात को अंजाम देखर फरार हो जाते हैं. जो चिंता का विषय बना हुआ है.