फरीदाबाद: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जिला लोक संपर्क समिति की बैठक (District Public Relations Committee meeting) आयोजित की. बैठक के दौरान उन्होंने शिकायतों का समाधान भी किया. शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की फरियाद सुनी. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों और लोक संपर्क परिवाद समिति के सदस्यों की कमेटी गठित की. बैठक में 15 शिकायतें आई, जिनमें से सात का समाधान किया गया 6 कमेटियों को दी गई और दो शिकायतों पर पुलिस जांच के आदेश दिए.
बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जिला फरीदाबाद लोक संपर्क, परिवाद समिति के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने सेक्टर-12 के हुड्डा कन्वेंशन हॉल में बैठक का आयोजन किया. जिला लोक संपर्क व परिवार समिति की बैठक में एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा की शिकायत पर निराक्षण किया जाएगा. बता दें कि डिप्टी सीएम के पास नगर निगम, पीडब्लूडी सहित अन्य विभागों से जुड़ी शिकायत आई. सेक्टर-15 ए के रहने वाले पारस राम की शिकायत पर पुलिस आयुक्त और डीसी की कमेटी गठित की गई. वहीं अमित तेवतिया की शिकायत पर पुलिस जांच करेगी.