फरीदाबाद : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फरीदाबाद का दौरा किया (Deputy CM Dushyant Chautala visit to Faridabad) है. फरीदाबाद पहुंचकर उन्होंने सेक्टर-12 के लघु सचिवालय में हरियाणा मुख्यमंत्री की ओर से किए गए उद्घाटन और शिलान्यास के बारे में जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिनमें से फरीदाबाद में लगभग 300 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए (Development projects In Haryana) जाएंगे.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश और फरीदाबाद की कनेक्टिविटी अच्छी हो इसको लेकर रोड का शिलान्यास किया गया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि यूपी और फरीदाबाद की रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर फोकस किया जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी फरीदाबाद के थ्रू दिल्ली तक होगी. प्रदेश में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का फरीदाबाद दौरा मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग से उद्घाटन और शिलान्यास के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant choutala in faridabad) ने बताया कि फरीदाबाद में शिक्षा विभाग के कन्या राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दयालपुर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदपुर, एचवीपीएन के 220 किलोवाट पावर स्टेशन सेक्टर-58 का उद्घाटन किया गया है. जबकि सेक्टर- 23 में एचवीपीएन के 66 केवी पावर सब स्टेशन और खेड़ी गुजरान में आधारशिला रखी, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के तिगांव रोड की फोर लेनिंग, फरीदाबाद से जसाना, चिरसी, मंझावली, शेखपुरा आटा गुजरान में दो सड़क मार्गों का शिलान्यास भी किया गया है.
वहीं कांग्रेस के हल्लाबोल को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस पहले अपना पार्टी का हल्ला तो मिटा ले उसके बाद जनता में जाने की सोचे. गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ दिया है तो इससे लगता है कि कांग्रेस में हल्ला ज्यादा है.
यह भी पढ़ें-Haryana CM visits Karnal : सीएम ने हरियाणा को दी दो हजार करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण