हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक दिव्यांग को हाथों-हाथ दी नौकरी - Grievance committee meeting faridabad

उपमुख्यमंत्री बनने के बाद दुष्यंत चौटाला पहली बार फरीदाबाद में आए और ग्रीवेंस कमेटी की पहली बैठक में ही जन शिकायतों पर सुनवाई करते हुए अपनी कार्यशैली की छाप छोड़ गए.

deputy cm dushyant chautala give job to handicapped
दुष्यंत चौटाला ने एक दिव्यांग को हाथों-हाथ दी नौकरी

By

Published : Dec 25, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 11:00 PM IST

फरीदाबाद: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधावार को एक दिव्यांग की फरियाद सुनते हुए हाथों-हाथ नौकरी दे दी. दरअसल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बुधवार को फरीदाबाद ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में लोगों की समस्या सुनने के लिए पहुंचे. उसी दौरान फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाले दिव्यांग कौशलेन्द्र अपनी शिकायत लेकर डिप्टी सीएम के पास पहुंचे.

दिव्यांग को हाथों हाथ मिली नौकरी

कौशलेन्द्र जब अपने लिए कोई रोजगार की मांग की तो दुष्यंत चौटाला ने इंसानियत दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से उसे हरियाणा रोडवेज में लगवाने के आदेश दे दिए. दुष्यन्त चौटाला ने तत्काल जीएम रोडवेज को बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पूछताछ केन्द्र पर योग्यता अनुसार कौशलेन्द्र को डीसी रेट पर नौकरी देने के निर्देश दे दिए. जिसके बाद से उस दिव्यांग व्यक्ति में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

कौशलेन्द्र नौकरी पाकर खुश, बोला- कभी ऐसा सोचा भी नहीं था

कौशलेन्द्र ने बताया कि वो घर में सबसे बड़ा है. परिवार को बोझ उसी के ऊपर है. नौकरी मिलने से वो बहुत खुश है. कौशलेन्द्र ने उपमुख्यमंत्री को अपना भगवान बताते हुए अभार व्यक्त किया. कौशलेन्द्र ने बताया कि वो यहां नौकरी को लेकर ही आया था, उनसे मैंने जो भी मांगा उससे ज्यादा मुझे मिला है. उन्होंने कहा कि ऐसा मैंने सोचा भी नहीं था. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी मिलने से वो बहुत खुश है.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक दिव्यांग को हाथों-हाथ दी नौकरी, देखें वीडियो

बता दें कि दुष्यंत चौटाला बुधवार को फरीदाबाद के कन्वेंशन सेंटर में जिला लोकसंपर्क और परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज को 'मनोहर' सौगात, जल्द ही बेड़े में शामिल होगी वॉल्वो और मिनी बस

Last Updated : Dec 25, 2019, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details