फरीदाबाद: शरारती तत्वों ने ट्रैफिक बूथ में की तोड़फोड़ - haryana news
शहर में पुलिस ट्रैफिक बूथ पर शरारती तत्वों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया.
शरारती तत्वों ने ट्रैफिक बूथ में की तोड़फोड़
फरीदाबाद: शहर में पुलिस ट्रैफिक बूथ पर शरारती तत्वों नेदेर रात जमकर उत्पात मचाया. ट्रैफिक को संभालने के लिए बनाए गए पुलिस बूथ में रखे सामान और उसमें लगे शीशे तोड़ दिए. बता दें कि ये घटना फरीदाबाद, बल्लभगढ़ बाईपास पर बने ट्रैफिक बूथ पर हुई.