सोनीपत:फरीदाबाद में छात्रा की हत्या और पानीपत में महिला पर तेजाब फेंकने के मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जहां इसे जंगलराज करार दिया है वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से इस्तीफा मांगा है.
सोनीपत में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दोनों वारदातों को लेकर अनिल विज पर हमला बोला और इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि हरियाणा पहले तो बेरोजगारी में नंबर वन था और अब अपराध में भी नंबर वन बनता जा रहा है.
हरियाणा में जंगलराज हो रहा है. दिन-दहाड़े महिलाओं और युवतियों पर फायरिंग की जाती है. इन दोनों मामलों में सरकार की जवाबदेही बनती है और गृहमंत्री अनिल विज को इन मामलों को लेकर इस्तीफा दे देना चाहिए. ये जनता अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी.
छात्रा हत्या को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा गौरतलब है कि बीते दिन यानि सोमवार को छात्रा जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौफीक ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी तौफीक और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में नहीं थम रहा महिलाओं के खिलाफ अपराध, दिल दहला देंगे महज महीने भर के आंकड़े
वहीं सोमवार को ही पानीपत से भी एक मामला सामने आया था. जहां राजीव कॉलोनी में रहने वाली एक महिला पर तेजाब फेंका गया. महिला जब फैक्ट्री से काम कर घर लौट रही थी. तब बाइक सवार दो बदमाशों ने तेजाब फेंका. इस मामले में महिला द्वारा छेड़छाड़ करने का विरोध किया गया था. जिसके बाद बदमाशों ने उसके मुंह पर तेजाब फेंक दिया. ये मामले फिलहाल सुर्खियों में बने हुए हैं.